मानसरोवर के एचसीजी अस्पताल में औषधि नियंत्रक विभाग का छापा, बिना फार्मेसिस्ट चल रही थी मेडिकल की दुकान
एच.सी.जी. हॉस्पिटल मानसरोवर जयपुर मैं बगैर फार्मासिस्ट चल रही दुकान पर औषधि नियंत्रण संगठन की कार्यवाही !
आज दिनांक 07 जून 2021 को औषधि नियंत्रक राजाराम शर्मा के नेतृत्व में जयपुर के मानसरोवर स्थित एच.सी.जी. हॉस्पिटल नारकोटिक्स की दवाइयों के क्रय विक्रय से संबंधित जांच की गई ! जांच में अस्पताल की 24 घंटे चलने वाली फार्मेसी में एक भी फार्मासिस्ट उपस्थित नहीं पाया गया ! नारकोटिक औषधियों ( Morphine and Fentanyl Injection) के संधारण स्टॉक बिलिंग और बैच नंबर में कई गड़बड़ियां पाई गई साथ ही भर्ती मरीजों में उपयोगी की जा रही नारकोटिक औषधियों के रजिस्टर मैं दवाइयों का नाम, बैच नंबर, क्वांटिटी से संबंधित सूचना अंकित नहीं पाई गईऔषधियों का संधारण भी सही नहीं पाया गया नाहीं अस्पताल फार्मेसी द्वारा शेड्यूल H1 औषधियों का रिकॉर्ड भी संधारित पाया गया ! उक्त अस्पताल फार्मेसी के विरुद्ध औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी !
सहायक औषधि नियंत्रक महेंद्र जोनवाल, डीसीओ सिंधु कुमारी, महेश बयाडवाल की टीम द्वारा उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया !