Madhya Pradeshइंदौर
अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घूमने गए प्रॉपर्टी ब्रोकर को इंदौर विजय नगर के एक रेस्टोरेंट में पड़ा दिल का दौरा, मौत
बाईट -मृतक के चाचा
अपनी महिला मित्र के साथ घूमने गए प्रापर्टी ब्रोकर युवक की अचनाक से हालत बिगड़ी तो महिला मित्र ही उसको अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन कुछ ही देर बाद युवक की मौत हो गई लेकिन संद्घित हालत में मौत होने के बाद परिजनों को कुछ मौत होना समझ नहीं आ रहा हे वही मृतक की बाइक भी गायब हे फ़िलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू की हे |
इंदौर के जूनि इंदौर थाना क्षेत्र की सिंधी कालोनी में रहने वाला 30 वर्षीय प्रॉपर्टी ब्रोकर शुशील कुमार टेलानी अपनी महिला मित्र के साथ घूमने के लिए बाइक पर निकला था जहा दोनों विजय नगर की एक होटल में कुछ खाने रुके थे इतने में शुशील की तबियत बिगड़ी तो साथी महिला उसको अस्पताल लेकर पहुंची थी लेकिन शुशील की कुछ ही देर बाद मौत हो गई वही पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू की हे |