गरीब लड़कियों को लालच देकर दुष्कर्म करते थे प्यारे मियां, इंदौर पुलिस की रिमांड पर कई राज उगल रहा वहशी
इंदौर- मध्य प्रदेश नाबालिक युवतियों को नौकरी दिलाने के नाम पर दुष्कर्म के मामले में इंदौर शहर की पुलिस प्यारे मियां को दो दिन के रिमांड पर लेकर शहर में पहुंची थी जिसे पहले जिला कोर्ट में भी पेश किया गया था तो वही इंदौर शहर की पुलिस प्यारे मियां से लगातार पूछताछ में जुटी
इंदौर पलासिया पुलिस द्वारा नाबालिक युवतियों की शिकायत पर प्यारे मियां सहित अन्य साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी जिसको लेकर पुलिस लगाता प्यारे मियां से पूछताछ में जुटी हुई है प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि प्यारे मियां व उसके अन्य साथी गरीब व लाचार लड़कियों को अपनी बातों में फंसा कर व नौकरी दिलाने के नाम पर दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया करते थे तो ही पुलिस प्यारे मियां का साथ देने वाले लोगों तक भी पहुंचने की कोशिश कर रही है
प्यारे मियां को 2 दिन की रिमांड पर लाया गया था लेकिन अब पुलिस इसकी रिमांड बढ़ाने में लगी हुई है ताकि और भी प्यारे मियां के केस से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा सके उससे जुड़े लोगों को सामने लाया जा सके तो वही चंदन नगर थाने में भी प्यारे मियां के खिलाफ एक और प्रकरण में इजाफा हुआ है जिसमें धोखाधड़ी से संबंधित प्रकरण दर्ज किया गया है प्यारे मियां के लालाराम नगर में स्थित मकान पर भी पुलिस ने तलाशी ली है जहां से कई उपकरण सहित अन्य दस्तावेज भी जप्त किए हैं फिर आने वाले दिनों में प्यारे मियां पर पुलिस का शिकंजा कसता हुआ नजर आ रहा है पुलिस को प्यारे मिया दुवारा बीमारी का हवाला देते हुए एमवाय में करीबन कई घंटों तक मेडिकल करवाया जिसके बाद पुलिस प्यारे मियां को एमवाई से मेडिकल कराने के बाद अपने साथ ले गई है
बाईट- हरिनारायण चारी मिश्रा डीआईजी इंदौर
pyare miyan declaring many secrets in Indore police remand