इंदौर के खजराना क्षेत्र में शराब तस्करों पर ताबड़तोड़ छापे , खजराना पुलिस ने गिरफ्तार किए 7 लोग , लाखों के अवैध शराब बरामद
अवैध शराब सहित 7 आरोपी थाना खजराना कि गिरफ्त में
अलसुबह खजराना पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध चलाया विशेष अभियान ।
पूर्व में भी अवैध शराब मे हो चूके बंद। भारी मात्रा में महुआ लहार किया नष्ट ।
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र एवं उप पुलिस महानिरीक्षक श्री मनीष कपूरिया के द्वारा अवैध शराब कि धरपकड कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री आशुतोष बागरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व झोन 2 श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग खजराना श्री अनिल सिंह राठौर के व्दारा थाना प्रभारी थाना खजराना श्री दिनेश वर्मा एवं उनकी टीम को समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया था।
इस तारतम्य में थाना प्रभारी खजराना श्री दिनेश वर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया टीम द्वारा अल सुबह थाना खजराना के पटेल नगर, रविदास मोहल्ला में जाकर विभिन्न स्थानों पर अवैध कच्ची महुआ शराब बेचने वाले अपराधियों के यहाँ दबिश दी गई जिसमे टीम को भारी मात्रा में भिन्न भिन्न स्थानों पर अवैध शराब मिली। साथ ही घरो मे शराब बनाने में उपयोग में आने वाले लहान को नष्ट किया गया। इस कार्यावाही में कुल सात महिला व पुरुषों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई । नाम आरोपीयान
(1) ओमप्रकाश पिता मांगीलाल उम्र 35 साल निवासी 363 चमार मोहल्ला खजराना
(2) अनिल पिता रामचंद्र बामनिया उम्र 27 साल निवासी 349 चमार मोहल्ला
(3) अर्पित पिता प्रभु उम्र 25 साल निवासी चमार मोहल्ला खजराना इन्दौर
(4) सचिन पिता पर्वत बामनिया उम्र 30 साल निवासी 326 चमार मोहल्ला खजराना
(5) सुनिता बाई पति विकास राठौर उम्र 28 माल निवासी पटेल नगर खजराना
(6) श्यामू बाई पति जगदीश उम्र 35 साल निवासी पटेल नगर
(7) सुशीलाबाई पति राजेश चौहान उम्र 35 साल निवासी पटेल नगर खजराना
उक्त सराहनीय कार्य को करने में थाना प्रभारी खजराना श्री दिनेश वर्मा व उनकी टीम उनि रितेश यादव, सउनि मलखान सिंह भदोरिया, प्रआर. 132 जितेन्द्र सिंह, प्रआर. 3577 विनोद यादव, आर. 567 जिशान एहमद, आर. पंकज मीणा, आर, नितेश राय, आर. प्रमोद त्रिपाठी, आर उत्तम सिंह, आर. विष्णु मीणा, आर. मनीष, आर, जितेन्द्र गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।