राजस्थान एसीबी ने बारां कलेक्टर के पीए महावीर को 1.40 रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, पेट्रोल पंप की एनओसी जारी करने के एवज में की थी रिश्वत की मांग
राजस्थान एसीबी की टीम ने बारां कलेक्टर इंद्र सिंह राव के पीए महावीर नगर को 1.40 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी के अधिकारी ने बताया कि एसीबी विभाग की कोटा यूनिट को शिकायत मिली थी कि पेट्रोल पंप की एनओसी जारी करने के लिए कलेक्टर का पीए रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत को वेरीफाई करवाया गया और कोटा एसीबी की टीम ने ट्रैप रच कर महावीर को धर दबोचा गिरफ्तारी में पूछताछ के बाद उसने कबूला कि 1 लाख साहब को पहुंचाने थे। जब एसीबी ने महावीर के घर सर्च अभियान चलाया तो जांच में पीए नगर के पास 7 भूखंड और मकान के कागज मिले इसके अलावा 8 बैंक खाते व उनके लॉकर भी मिले हैं। साथ ही महावीर के पास कुल 7 वाहन है इनमें 2 ट्रैक्टर 1 कार व 2 बाइक है। रिश्वत लेने के इस खुलासे के बाद सरकार ने कलेक्टर इंद्र सिंह राव को APO ( पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में ) कर दिया। एसीबी के अधिकारी देर रात तक राव से पूछताछ भी की। महावीर से पूछताछ में सुराग मिलने पर सामने आया कि रिश्वतखोरी में बिना बोले कलेक्टर की भी हामी थी। ऐसे में कलेक्टर की गिरफ्तारी भी हो सकती है | साथ ही एसीबी को आशंका है कि दूसरे शहरों में भी पीए महावीर की संपत्ति हो सकती है। जिसके लिए जांच जारी है।