राजस्थान डीजीपी भूपेंद्र यादव आज ले रहे विदाई, पीएचक्यू में विदाई समारोह
राजस्थान के डीजीपी भूपेंद्र छोड़ेंगे 8 माह पहले पद, सबसे सीनियर एम् एल लाठर संभालेंगे पद
राजस्थान के डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव अपने कार्यकाल के 8 माह पहले ही पद छोड़ देंगे। इसके साथ ही भूपेंद्र सिंह लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे। तथा इनके बाद डीजीपी का पद एम् एल लाठर संभालेंगे। सुप्रीम कोर्ट के अनुसार डीजीपी का पद संभालने के लिए कम से कम 6 महीने का कार्यकाल होना जरूरी है। इस लिए डीजीपी का पद लाठर को दिया जा रहा है। वहीं लोक सेवा आयोग के चेयरमैन दीपक उत्प्रती आज रिटायर होने है । I लोक सेवा आयोग का चार्ज किसी और के हाथ में ना जाए । इस लिए उसका अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह यादव को बनाया जाएगा। दीपक उत्प्रेती 2018 से आयोग के अध्यक्ष थे। अब उनकी जगह भूपेंद्र सिंह यादव अध्यक्ष बनेंगे।
Rajasthan DGP Bhupendra Yadav is taking farewell today