राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देख राज्य की जनता से सोमवार को कोरोना के प्रति सावधान रहने की अपील की। मुख्यमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से राज्य की जनता के समक्ष अपील रखी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हाल ही में लिए गए फैसले कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लिए गए हैं। उन्होंने कहा – कोरोना का खतरा बहुत ज्यादा है और सावधानी बरतने में कोई भी कमी खतरनाक साबित होती सकती हैं। हमारी अपनी सुरक्षा के लिए मास्क पहनना और सामाजिक दूरी का निरीक्षण करना महत्वपूर्ण है | साथ ही उन्होंने लोगों से शादी की खरीददारी और कार्यक्रमों में जाते वक्त कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए अपील की, जानकारी हेतु बता दें कि राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देख 8 जिलों में रविवार से शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है।