धोखाधड़ी के मामले में राजस्थान पुलिस पहुंची इंदौर, मुख्य आरोपी कपिल लाखों की धोखाधड़ी के मामले में काट रहा है जेल
इंदौर । धोखाधड़ी के मामले में तहकीकात करने के लिए राजस्थान पुलिस आज इंदौर पहुंची जहां राजस्थान पुलिस ने क्राइम ब्रांच पुलिस से उक्त धोखाधड़ी के मामले में जानकारी प्राप्त की दरअसल इंदौर में फरवरी माह में रुपया डबल करने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया था आरोपी ने मध्य प्रदेश राजस्थान गुजरात दिल्ली सहित कई जगहों पर अपने गिरोह के साथ आम जनता के साथ धोखाधड़ी की थी जिसमें लाखों रुपए की धोखाधड़ी सामने आई थी इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस में इसमें गिरोह के सरगना कपिल को गिरफ्तार किया था कपिल तब से ही इंदौर जिला जेल में बंद है । आरोपी कपिल ने राजस्थान में भी बड़ी संख्या में लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया था और उसी के तहत राजस्थान पुलिस संबंधित मामले की जानकारी लेने के लिए इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस के दफ्तर पहुंची राजस्थान में भी इसी तरह की ठगी के मामले में आरोपी के खिलाफ सफाई हो चुकी है । राजस्थान पुलिस आरोपी कपिल को अस्थाई वारंट पर राजस्थान पूछताछ के लिए ले कर निकल जाएगी ।
बाइट राजेश दंडोतिया – एएसपी क्राइम ब्रांच
Rajasthan police reached Indore in case of fraud of millions by kapil