रतलाम से आकर इंदौर के ओमेक्स हिल्स में लगा रहे थे आईपीएल पर सट्टा, सभी गिरफ्तार
★ आईपीएल मैचों पर अवैध रूप से सट्टे का कारोबार करने वाले 06 आरोपी थाना राजेंद्र नगर इंदौर की गिरफ्त में।
★ ओमेक्स हिल्स बायपास क्षेत्र के फ्लेट में चल रहा था अवैध सट्टा।
★ आरोपियों से 18 मोबाईल, 01 लैपटॉप, 01 एलईडी,7 लाख से अधिक रू के हिसाब किताब के रजिस्टर बरामद, 41,000 रूपये नगदी भी जप्त।
★ सभी आरोपी रतलाम,झाबुआ के हैं, पुलिस से बचने के लिये चुनते थे बायपास की जगह
इंदौर- दिनांक 11 अक्टूबर 2020 अवैध रूप से जुआ, सट्टा तथा आईपीएल मैचों के दौरान सक्रिय हुये सटोरियों की धरपकड़ करने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचन्द्र जैन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे,नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा थाना राजेन्द्र नगर को निर्देशित किया गया।
उपरोक्त निर्देशों के तारतम्य में थाना राजेन्द्र नगर की टीम द्वारा आई पी एल मैचों पर आनलाईन सट्टा खिलाने वाले आरोपियों के संबंध में सूचना संकलन हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया जिसके अनुक्रम में थाना राजेन्द्र नगर की टीम को सूचना मिली थी कि थाना राजेंद्र नगर क्षेत्रांतर्गत बायपास के आगे ओमेक्स हिल्स में फ्लैट में आईपीएल मैचों के सट्टे का अवैध कारोबार आनलाईन कर रहे हैं। सूचना पर थाना राजेन्द्र नगर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बायपास के आगे ओमेक्स हिल्स के फ्लेट नम्बर 604 में मुताबिक सूचना के दबीश दी जहां 06 लोग अवैध सट्टे का आनलाईन कारोबार करते मौके से आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके नाम पता पूछने पर उन्होंनें अपने नाम 1.संतोष पिता ऋषभ जैन उम्र 53 वर्ष निवासी झाबुआ
2.नितेश पिता प्रवीण कुमार तलेरा उम्र 38 वर्ष निवासी रतलाम 3 चिराग पिता संतोष जैन उम्र 28 वर्ष नि. झाबुआ
4.राकेश पिता मन्नालाल सकलेचा 50 वर्ष नि रतलाम 5 हेमंत पिता शिवप्रसाद जोशी उम्र 42 वर्ष निवासी रतलाम 6.ऋषभ पिता प्रकाश बराड़िया उम्र 21 वर्ष नि. रतलाम का होना बताया जोकि सभी फोन कॉल के माध्यम से मैच के लिये ऑनलाईन ग्राहकों से सट्टे के लिये पैसे प्राप्त कर रहे थे तथा मैच के भाव के आधार पर कीमत तय कर, लोगों से सट्टे का आनलाईन लेन देन कर हार जीत का दाव लगाकर अवैध कारोबार कर रहे थे। सभी आरोपियों को मौके से हिरासत में लिया गया आरोपियों ने बताया कि वह किराये के मकान में सट्टे का काम कर रहे थे,आरोपियों के कब्जे से 18 मोबाईल, 01 लैपटॉप, 01 एलईडी,7 लाख से अधिक रू के हिसाब किताब के रजिस्टर बरामद, 41000 रूपये नगदी भी जप्त की हैं।
सभी आरोपियों ने अवैध रूप से आपई पी एल मैचों के सट्टे पर हार जीत के दाव लगाने का अवैध कारोबार करना स्वीकार किया है, जिनसे मश्रूका जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 549/20 धारा 3/4 पब्लिक गेंम्बलिंग म0प्र0 एक्ट तथा 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर विवेचना में लिया गया है।
आरोपियों से विस्तृत पूछताछ जारी है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेंद्र नगर निरीक्षक श्रीमतीअमृता सोलंकी,स उ नि नरेंद्र सिंह चौहान, आरक्षक,मनीष, विनोद, संजय, सतीश, प्रदीप, रविकांत, ऋषिकेश की सराहनीय भूमिका रही।
rajendra police arrested accuseds for betting in IPL