राजनाथ सिंह ने चीन को हिदायत देते हुए कहा कि भारत की जमीन का 1 इंच भी हिस्सा हमारी सेना किसी को नहीं देगी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विजयादशमी के अवसर पर दार्जिलिंग के सुकना वाॅर मेमोरियल मे शस्त्र पूजा की। उन्होंने कहा कि चीन की साम्राज्यवाद विस्तार के रवैया के कारण दोनों देशों के, बीच तनाव चरम सीमा पर है। भारत सरकार ने हमेशा से पहल की है | सीमा पर चल रहे तनाव खत्म हो। लेकिन चीन अपने रवैये से बाज नहीं आ रहा है। सीमा पर तनाव कम करने के लिए दोनों देशों के बीच 7 बार हाई लेवल की बैठक हो चुकी है। गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के हिंसक झड़प हुई। जिसमें बिहार रेजिमेंट के 20 जवान शहीद हो गए। राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे अपने देश के जवानों पर पूरा भरोसा है कि वह भारत की जमीन का 1 इंच हिंसा भी किसी को नही लेने देगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके साथ आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे 2 दिन के दौरे पर पश्चिम बंगाल और सिक्किम में है। राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर सभी देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के जवानों से मुलाकात करके मुझे बेहद खुशी होती है। राजनाथ सिंह ने दार्जिलिंग के सुकना मे सेना की तैयारी की समीक्षा की थी। हालांकि अभी भी भारत और चीन के बीच तनातनी कायम है। चीन और भारत दोनों देश सीमा पर भारी संख्या में सैनिक को तैनात किए हुए हैं।