मात्र डेढ़ मिनट में चुरा ली पार्किंग खड़ी गाड़ी से बैटरी, सीसीटीवी फुटेज देख सभी हुए हैरान
इंदौर – रावजी बाजार थाना क्षेत्र से दो चोर कार से बैटरी चुराते हुए सीसीटीवी में कैद पुलिस ने किया मामला दर्ज
कोरोना काल के बाद अनलॉक हुए शहर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती ही जा रही है चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि वो दिनदहाड़े चोरी करने से भी नहीं पीछे हट रहे हैं !
दरअसल रावजी बाजार थाना क्षेत्र के कलेक्टर ऑफिस माता मंदिर के पास की है जहाँ पर सुबह 8 बजे के करीब फरियादी सलीम खान की मारुति कार से दो चोर ने बैटरी चुरा ले भागे यह पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में चेस हो गया है जिस तरह से चोरों ने 1:30 मिनट के अंदर कार से बैटरी ले भागे इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरों के हौसले कितने बुलंद होते नजर आ रहे हैं फिलहाल फरियादी द्वारा पुलिस में रावजी बाजार शिकायत दर्ज करवा दी गई है पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है !
Raoji Bazar police registered a case on two thieves for stoling battery from car