Madhya Pradeshइंदौर
राऊ टोल पर मारपीट : टोल नहीं देने की दादागिरी में टोल कर्मियों को पीटा और बैरिकेड तोड़कर भागा, पीथमपुर आई आई एम के सामने की घटना
इंदौर – इंदौर में फिर एक बार टोल नाके पर टोल देने को लेकर मारपीट की घटना टोल कर्मचारी के साथ सामने आई हे यह घटना राउ थाना क्षेत्र के पीथमपुर आईआईएम के सामने स्थित टोल पर सामने आई जब एक कार सवार व्यक्ति टोल पर बिना टोल दिए जाने की अड़ में खड़ा था उसको समझाइस दी गई तो कार चालक ने टोल कर्मचारी के साथ ही मारपीट करना शुरू कर दिया और कार को टोल का गेट तोड़कर ले भाग मारपीट की शिकायत कर्मचारी ने पुलिस ने दर्ज करवाई है वहीं टोल नाके पर लगे केमरो के फुटेज में घटना भी कैद हुई हे फुटेज के आधार पर पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है |
मोती रेहमान सीएसपी