Rajasthanrajsthanजयपुरराजस्थान अन्य
जयपुर के बड़े स्थलों पर नहीं होगा रावण दहन ,शहर के छोटी गली मोहल्लों में हो सकता है रावण दहन
कोरोना की वजह से इस बार दशहरा पर उत्सव धूम धाम से नहीं मनाया जाएगा। जयपुर शहर में हर बार दशहरा बड़ी धूम धाम से मनाया जाता था। लेकिन इस बार शहर के छोटी गली मोहल्लों में ही छोटे छोटे रावण के पुतले का ही दहन होगा। बताया जा रहा है | कि इस बार जयपुर में चुनावी सीजन चल रहा है। तो कुछ नेताओं ने मतदाताओं को खुश करने के लिए गली मोहल्लों में रावण दहन कराएंगे। इस बार पुतला विक्रेता ने बताया है कि इस बार रावण के पुतले हर साल से महगें हो गए है। जयपुर के कुछ इलाकों में ही, रावण दहन होगा। कोरोना के चलते सभी त्योहार धूम धाम से नहीं मनाए जा रहे है। जयपुर के टोक रोड पर तथा लक्ष्मी मन्दिर तिराहे पर रावण मंडी में हर साल की तरह रावण के पुतले लगे है। पर कोरोना काल की वजह से इस बार बिक्री नहीं हुई है।