जलदाय विभाग में टेक्निकल कर्मचारियों की भर्ती करने व वेतन कटौती नहीं करने की मांग को लेकर राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को जलदाय मंत्री बीडी कल्ला को ज्ञापन दिया जिसमें वित्त विभाग के आदेश के तहत कर्मचारियों के वेतन से की जा रही कटौती पर रोक लगाने, टेक्निकल हेल्पर, पंप मैन, मीटर रीडर सहित अन्य पदों पर नई भर्ती करने व कर्मचारियों के पद नाम परिवर्तित करने की मांग की।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप यादव ने बताया कि 1992 के बाद टेक्निकल कर्मचारियों की भर्ती नहीं हो रही और पदों के नाम से परिवर्तन नहीं किया गया।
इस वजह से विभाग में हर काम ठेके पर दिया गया है जिसकी वजह से घटिया क्वालिटी का निर्माण कार्य हो रहा है।