जनपद सीईओ आत्महत्या मामले में परिजन पहुंचे इंदौर डीआईजी से मिलने, खंडवा पुलिस की जगह इंदौर पुलिस से जांच कराने की मांग, बोले पिता की आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है : गलत टेंडर पास कराने के लिए जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बना रहे थे दबाव
इन्दौर आईजी से मिले म्रतक सीईओ के परिजन
इन्दौर- मध्यप्रदेश के खंडवा के नजदीक भीकनगांव के जनपद अध्यक्ष की आत्महत्या से आहत परिजनों द्वारा इंदौर डीआईजी से मुलाकात कर जाँच करने की माग की है परिजनों ने आत्महत्या मामले में बीजेपी नेताओ के होने का आरोप लगया है…।
खंडवा जिले के भीकनगांव के जनपद अध्यक्ष सी ई ओ राजेश बाहेती 55 वर्षीय द्वारा अपने ही क्वार्टर में फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या का मामला सामने आया था जिसमें मृतक सीईओ द्वारा एक सुसाइड नोट भी छोड़ा गया था सुसाइड नोट में भाजपा के नेताओं द्वारा राजनीतिक दबाव बनाने का जिक्र किया गया था जिसमें पुलिस ने परिजनों व सुसाइड नोट के आधार पर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि धन्नालाल खतवासे व उपाध्यक्ष दुलीचन्द बांके को पुलिस द्वारा देर रात ही गिरफ्तार कर लिया गया है इस पूरे मामले को लेकर परिजनों का आरोप है कि खंडवा में जांच को लेकर अंदेशा जताते हुए इंदौर पुलिस से जांच की मांग की है इन्हीं कारणों को लेकर परिजनों ने इंदौर डीआईजी कार्यालय पर दिया जी को जांच के लिए आवेदन भी दिया है ताकि जांच निष्पक्ष रुप से की जा सके और न तक सरकारी कर्मचारी को न्याय मिल सके
बाईट- ऋषि बाहेती परिजन इंदौर