ड्रग्स मामले में एक महीना जेल में बंद रिया को मुंबई हाई कोर्ट से मिली जमानत।
सुशांत सिंह राजपूत मौत प्रकरण से जुड़े ड्रग्स मामले में रिया को मुंबई हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। परंतु उनके भाई शोविक को फिलहाल जेल में ही रहना होगा। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया को 8 सितंबर को गिरफ्तार कर भायखला जेल में रखा था। इससे पहले मंगलवार को सेशन कोर्ट ने रिया की जुडिशल कस्टडी 14 दिन और यानी कि 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी। एक महीना जेल में बंद रिया की लोअर कोर्ट में दो बार अर्जी खारिज होने के बाद हाई कोर्ट में अपील की थी। बुधवार 7 अक्टूबर को रिया को एक लाख के बॉन्ड पर जमानत दे दी गई है और वहीं सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत को भी बॉम्बे हाई कोर्ट से बेल मिल गई है। जबकि अब्दुल बासित की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। परंतु कोर्ट ने रिया को जेल से रिहा होने के बाद अपना पासपोर्ट जमा करवाने को कहा साथ ही वे बिना अनुमति के विदेश यात्रा नहीं कर सकेंगी अगर वे ग्रेटर मुंबई से बाहर जाती हैं तो उन्हें जाने से पहले जांच अधिकारी को सूचित करना होगा। और पुलिस थाने में 10 दिन के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी।
Riya gets bail in drugs case from Mumbai High Court after one month