CrimeMadhya Pradeshइंदौर
इंदौर में दो जगह डकैती: दवा व्यापारी के घर 9 लोगों ने डाली डकैती 13 लाख लूटे, दूसरी चार्टेड अकाउंटेंट के घर बंदूक की नोक पर परिवार को कमरे में बंद और बुजुर्ग महिला को लाठी-डंडों से मारकर डाली डकैती, दोनों वारदातें एरोड्रम क्षेत्र में
इन्दौर:- के एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक ही कालोनी में दो स्थानों पर बदमाशों ने दिया डकैती को आजम दिया, घटना थाना क्षेत्र के हाई लिंक सिटी है, राकेश जैन दवा व्यापारी के यहां पर 9 लोगों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया जिनके यहां से करीबन 13 लाखों रुपए सोने चांदी के जेवर बदमाश लेकर फरार हो गए, तो वही दूसरी और निखिल चोपड़ा चार्टर्ड अकाउंटेंट के यहां पर बदमाशों ने लाठी और धारदार हथियार से बंदूक के डर दिखा कर डकैती की घटना को अंजाम दिया बदमाशों ने बहू बेटे और पोती को ऊपरी कमरे में बंद कर नीचे बुजुर्ग पति पत्नी को डंडों से मारकर घायल कर दिया वह डकैती की घटना को अंजाम दिया, फिलहाल पूरी डकैती के मामले में पुलिस द्वारा सीसीटीवी में कैद आरोपियों के हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की है,