आरएसआरडी के एमडी राकेश भंडारी की अकाल मृत्यु से पूरा विभाग सदमे में, corona से लड़ते हुए दुनिया को अलविदा कह गए, हाल ही में हुआ था प्रोमोशन
आज तड़के आरएसआरडीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राकेश भंडारी के आकस्मिक निधन की खबर से प्रदेश के आला अधिकारी व संपूर्ण सार्वजनिक निर्माण विभाग व आरएसआरडीसी के लोग स्तब्ध रह गए। श्री भंडारी पिछले कुछ दिनों से कोरोना महामारी से पीड़ित थे, वह अस्पताल में भर्ती थे किंतु पिछले 48 घंटों में हुए संक्रमण की जटिलताओं के चलते उन्होंने आज तड़के अपना देह त्याग दिया। जिसने भी यह खबर सुनी स्तब्ध रह गया क्योंकि राकेश भंडारी हाल ही में प्रमोशन लेकर मैनेजिंग डायरेक्टर बने थे और व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के धनी थे, कुछ लोग तो ऐसे थे जो हाल ही में भंडारी से मिले थे और उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि भंडारी उनके बीच नहीं रहे। बाहरहाल इस बीमारी की आक्रामकता का अक्सर लोगों को तभी एहसास होता है, जब उनके किसी करीबी पर बितती है, लेकिन इस बीमारी ने प्रदेश की सरकार से एक बहुत ही होनहार और चमकता हुआ सितारा छीन लिया, भारतीय न्यूज़ व हमारी जिंदगी प्रिंट की टीम ने भी आज 2 मिनट का मौन रख स्व श्री राकेश भंडारी को श्रद्धांजलि दी।