चोरी छिपे आर टी ओ कर्मचारी कर रहे थे लाखों की वसूली, मीडिया को देख कर फूट पड़ा गाड़ी वालों का गुस्सा
निवाली नगर के आर टी ओ बेरियर के कर्मचारियों पर वाहन चालकों ने लगाए अवैध वसूली के आरोप मीडिया को देख बचने के लिए की चालानी कार्यवाही।
निवाली- दिनांक 7 अक्टूबर 2020 की शाम को 7:30 बजे के लगभग निवाली आर टी ओ बेरियर पर एक वाहन का ₹14000 का चालन करने के संबंध में मीडिया जानकारी लेने पहुंची तो मीडिया को देख वाहन चालकों का बेरियर के कर्मचारियों के प्रति गुस्सा फूट पड़ा जिसमें कई वाहन चालकों ने मीडिया को बताया कि बैरियर पर बार-बार हम लोगों से बिना किसी रसीद के पैसे लिए जाते हैं वाहन चालको ने बताया कि रूपये देने पर मुझे कोई रसीद नहीं दी गई वही बेरियर कर्मचारियों ने मिडिया को वाहन चालकों से बात करता देख 2 घंटे बाद करीब 9.30 बजे के लगभग नियमानुसार काम करने का दिखावा किया गया व बेरियर पर आए वाहनों पर चालानी कार्यवाही शुरू करदी वहीं कई वाहन चालकों का कहना था कि सरकार के द्वारा कोरोना काल को देखते हुए टैक्स में छूट दी गई है जिसके बाद भी निवाली बेरियर पर हम लोगो से हजारों रुपए की वसूली की जा रही है वही एक ओर वाहन चालक ने बताया की बेरियर के कर्मचारी भी अभद्रता करते है वाहन चालक ने बताया कि में बालसमुंद बेरियर से गाड़ी ला रहा हु वहां मुझे नियमानुसार रसीद मिली है वहां कोई चालान नही हुआ यहां निवाली बेरियर पर मुझसे रुपये की मांग की गई ।
बाइट 1 – देवानन्द (वाहन चालक)
बाइट 2 – भरत पाटिल (वाहन चालक)
बाइट 3 – नितेश गुप्ता ( परिवहन आरक्षक चेकपोस्ट निवाली )
निवाली से विरेन्द्र कुमावत की रिपोर्ट