86 दिनों बाद खुले सैलून में लगी लंबी लाइन, देपालपुर में भी दिखा ऐसा ही नज़ारा
देपालपुर मे 86 दिन बाद खुले सेलून और ब्यूटी पार्लर
शर्तो का पालन करना होगा जरूरी
देपालपुर। देपालपुर तहसील मे लॉकडाउन के कारण बंद रहे सैलून और ब्यूटी पार्लर 86 दिनों के बाद शुक्रवार को खुले। कलेक्टर मनीष सिंह ने आम जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सेलून संचालन की सशर्त अनुमति गुरूवार को दी। इसी कड़ी मे देपालपुर एसडीएम प्रतुल सिन्हा ने क्षेत्र के सेलूनो के संचालन की सशर्त अनुमति जारी की। यंहा सेलून दुकाने सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुलेंगी। जारी आदेश के अनुसार हेयर सेलून एंव ब्यूटी पार्लर संचालक ग्राहकों को प्री अपायमेंट देकर बुलाएंगे ताकि दुकानों पर बेवजह की भीड़ एकत्रित ना हो और सीटों के अनुसार ही ग्राहकों को बुलाए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पुरा ध्यान रखा जाए। कर्मचारियों को दो शिफ्ट में अलग-अलग समय में कार्य करने बुलाया जाए। कार्य करने से पहले उपयोग में आने वाले सभी औजारों को सेनीटाईज करने और जैसे ही एक व्यक्ति का कार्य समाप्त होगा उसके पश्चात अगले व्यक्ति का कार्य प्रारंभ करने के पूर्व पुनः उपयोग में आने वाले औजारों को सेनीटाईज किया जाएगा। जहां जहां ग्राहकों के हाथ लगने की संभावना है उन स्थलों को भी सेनीटाइज करना होगा। ग्राहकों को घर से टावेल या एप्रेन लाना होगा। ताकि ग्राहक संक्रमण से बच सके। काम करने वाले कारीगरों को मास्क ग्लब्स तथा केप लगाना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त डिस्पोजल एप्रेन गाउन उपयोग करना होगा। ब्लेड को दोबारा उपयोग मे नही लाना है। साथ ही दुकान पर आने वाले प्रत्येक ग्राहक का रजिस्टर मे विवरण रखना अनिवार्य किया गया है। कंटेन्मेंट क्षेत्र में स्थित हेयर कटिंग सेलून एंव ब्यूटी पार्लर का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। इस पर नियंत्रण के लिए अशासकीय कमेटी का भी गठन किया गया है जो समय समय पर हेयर कटिंग सेलून दुकानों का निरीक्षण करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि उक्त नियमो का पालन हो रहा है कि नही।
इनका कहना
3 महीने मे अब जाकर देपालपुर तहसील की लगभग 300 सेलून दुकाने खुली है। सेलून संचालन मे प्रशासन के निर्देशो का पूर्ण पालन हो इसका ध्यान रखा जाएगा। हमने सभी सेलून संचालको को शासन के दिशा निर्देशों की जानकारी दी है। नियमो का पालन हो इसके लिए दुकानों पर जागर जागरूकता का कार्य कर रहे है।
संजय सेन
सदस्य अशासकीय कमेटी देपालपुर