हरेन्द्र आईपीएस, पुलिस उपायुक्त, जयपुर दक्षिण, आयुक्तालय,जयपुर ने बताया कि ‘जिला जयपुर दक्षिण में चोरी की वारदातों में लगातार वृद्वि कोमद्देनजर जिला जयपुर दक्षिण के चाकसू सर्किल में श्री ,अर्जुन राम, आरपीएस सहायक पुलिसआयुक्त, चाकसू के निर्देषन में पुलिस थाना सांगानेर सदर ईलाके में थानाधिकारी श्री हरिपालसिह पु.नि. के नेतृत्व में श्री ,संग्राम सिह, उ.नि., श्री ,मुज्जफर खांन, हैड कानि 514, ,श्री राजेशचैधरी, 8851, जगदीश आसीवाल 8339, रवि प्रकाश 7912, अनिल कुमार 9083, मनोहर 9245 कीटीम का गठन कर चोरी की वारदातों करने वाली गैंग पर निगरानी रखी जा रही थी ।
दिनांक 06.04.2021 को कानि0 राजेश चैधरी 8851 की ईतला परगठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये टोल प्लाजा से लगभग 500 मीटर पहले रिंग रोड कीसर्विस लाईन पर अविलम्ब मौके पर पहुॅचकर संदिग्ध 05 आरोपियों को सूनियोजित तरीके सेचारों तरफ से घेरा डालकर मोटरसाईकिलों सहित दबोचा जाकर पुछताछ की गई। पुछताछ सेआरोपियों के पास मौके पर थाना हाजा की अभियोग संख्या 270/2021 धारा 379 आईपीसी मेंचोरी की मोटरसाईकिल सहित अन्य थानों ( मुहाना, सांगानेर, बगरू, प्रतापनगर ) से चोरी गई कुल06 मोटरसाईकिल व 02 खुले हुये इजंन व 02 मोटरसाईकिल के खुले हुये चैचिस बरामद कियेगये तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य वारदातों के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है ।
आरोपीगणों का आपराधिक रिकार्ड संबंधित थानों/जिलों से खंगाला जा रहा है ।