सांवेर उपचुनाव – आरंभ है प्रचंड : खुद पूरे 185 पोलिंग बूथ का निरीक्षण करके आए एसडीओपी, चप्पे चप्पे पर पुलिस, हर गतिविधि पर नजर रख रहे सैकड़ों सिविल ड्रेस में जवान
बाईट:- पंकज दीक्षित एसडीओपी
प्रदेश की सबसे घमासान वाली सीट सांवेर के चुनाव को लेकर प्रशासन और पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है | सांवेर एसडीओपी पंकज दीक्षित ने खुद पूरे 185 पोलिंग बूथ का दौरा किया है | साथ ही देर रात्रि गश्त समेत विभिन्न चेकिंग नाकों के साथ पुलिस किसी भी गैर कानूनी गतिविधि को अब तक रोकने में सफल रही है। भारतीय न्यूज़ से बात करते हुए, श्री पंकज दीक्षित ने बताया की, चुनावी तैयारी के मद्देनजर क्षेत्र के सभी लिस्टेड गुंडे बदमाशों को राउंडअप कर लिया गया है | आवश्यकता अनुसार जिला बदर समेत कई आवश्यक कार्यवाही की गई है | जिससे मतदान के दौरान किसी प्रकार का कोई भी उत्पात ना होने पाए, .श्री दीक्षित, ने यह भी बताया कि, दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों की ओर से मिल रही हर प्रकार की शिकायत व इनपुट पर भी तुरंत काम किया जा रहा है | और चुनाव आयोग के दिए गए निर्देशों की पूरी पालना की जा रही है।