Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Rajasthanजयपुर

ब्रेकिंग : जेडीए कमिश्नर मुर्दाबाद के नारे ख़ुद लगा रहा सरपंच, जेडीए ने गांव से दस किलोमीटर दूर ज़मीन दे दी पंचायत ऑफिस बनाने के लिए, सैंकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठे, टेंट लगा कर से रहे धरना

जयपुर – जेडीए की तानाशाही के विरूद्ध लामबद्ध हुए सांगानेर के चार गांव , विशाल धरने की हुई शुरुआत

सांगानेर के नव सृजित ग्राम पंचायत सिरोली के लिए पंचायत भवन, राजीव गांधी सेवा केंद्र, कृषि भवन, पटवार भवन, आदि के भूमि आंवटन के लिए चार गांवो के समस्त ग्राम वासियों का दिनांक 18-10- 2020 से अनिशित काल का धरना आज से शुरू हुआ

ग्रामवासियों ने मांग की है कि ग्राम सिरोली मे ही खसरा न. – 1424 जो जे. डी. ए. की आवासीय योजना निल्यकुंज मैं स्थित है तथा मुख्य रोड पर स्थित है और पंचायत क्षेत्र के मध्य में स्थित है जयसिंह पुरा, ढहला, जिरोता, चक सालगरामपुरा तथा सिरोली सबके बीच में है लेकिन जे. डी. ए. ने हढधर्मिता दिखाते हुए बिना मांगे ही सिरोली गांव के ख. न. 534 में से 4000 वर्ग मी. भूमि पंचायत के लिए आवंटित कर दी है
जो जयसिंह पुरा, ढहला, जिरोता, चक सालिगरामपुरा गांव की पहुंच से दूर है पंचायत ने उस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से खारिज कर दिया है

जे. डी. ए. की इस कार्यवाही के विरोध में ग्राम पंचायत सरपंच रामलाल मीणा ने नेतृत्व में समस्त ग्राम पंचायत चयनित सदस्य एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा अनिशित काल के लिए धरना प्रारंभ किया गया ग्रामीणों का कहना है कि जब तक जे. डी. ए. ख.न. 1424 में भूमि आवंटित नहीं करता तब तक जेडीए के विरोध में धरना जारी रहेगा।
धरना के दौरान कोविड-19 का मास्क एवं दूरी का ध्यान रखते हुए विरोध किया गया

आज धरने स्थल पर सरपंच रामलाल मीणा ने जानकारी दी कि JDA से पंचायत द्वारा खसरा नंबर 1424 में भूमि की मांग की गई थी परंतु जेडीए ने उसके अनुसार कार्यवाही नहीं कर के खसरा नंबर 534 में भूमि देने का निर्णय लिया खसरा नंबर 1424 में जो भूमि की मांग की थी वह भूमि ग्राम पंचायत सिरोली के समस्त गांव के मध्य में है जिससे सभी ग्राम वासियों को आवागमन में सुविधा होगी जेडीए द्वारा जो खसरा नंबर 534 में भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया है उसके खिलाफ ग्राम पंचायत सिरोली के समस्त ग्रामवासी आज दिनांक 18 अगस्त 2020 से धरने का कार्यक्रम कर रहे हैं एवं धरना उपयुक्त जगह भूमि आवंटन नहीं होने तक रहेगा सरपंच महोदय ने जानकारी दी है कि आयुक्त महोदय जेडीए द्वारा खसरा नंबर 1424 में भूमि आवंटन करने का आश्वासन दिया गया था परंतु आश्वासन के बाद बी खसरा नंबर 1424 में भूमि आवंटन नहीं की गई सरपंच साहब एवं समस्त ग्रामवासियों ने अवगत कराया कि जब तक उपयुक्त जगह भूमि आवंटन नहीं होगी तब तक नियमित धरना चलता रहेगा

उपस्थित ग्रामीणों ने कहा की हमारे सरपंच राम लाल जी मीणा की अध्यक्षता में कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए जयपुर विकास प्राधिकरण से हमारी मांगों के लिए धरने के रूप में एकत्रित हुए हैं यह धरना किसी एक गांव का न होकर संपूर्ण सिरौली पंचायत का धरना बैठक है हमारी ग्राम पंचायत सिरौली जो नवसृजित पंचायत है उसमें 4 गांव जुड़े हुए हैं शून्यता जयसिंहपुरा चक सालगराम रामपुरा एवं सिरौली नई बनी पंचायत में पंचायत भवन बनाने के लिए हमारे सरपंच रामलाल मीणा जी ने पंचायत में प्रस्ताव लेकर पंचायत के मध्य स्थित खसरा नंबर 1424 मे से 4000 वर्ग में वर्ग मीटर भूमि की मांग की थी यह भूमि हमारे हमारी हमारी पंचायत के सभी गांव के मध्य स्थित है सभी गांव वासियों आसानी से पहुंच सकते हैं मेन रोड पर है पंचायत भवन के लिए उपयुक्त जगह है इसके लिए हमने हमारे क्षेत्र के विधायक श्रीमती गंगा देवी हमारे सांसद श्री रामचरण जी बोरा हमारे स्वायत्त शासन मंत्री जी एवं हमारे सीएम साहब सभी से हमने पत्र देकर भूमि आवंटन के लिए निवेदन किया है लेकिन जेडीए ने अपनी हठधर्मिता एवं प्रभाव दिखाते हुए हमारी बिना सहमति के खसरा नंबर 534 में आवंटित कर दी है जो बिल्कुल गलत है उस खतरे से हमारे गांव की दूरी लगभग 10 किलोमीटर दूर है वहां जाने के लिए कोई मैन रोड नहीं है इस जगह का सभी पंचायत वासियों में घोर विरोध एवं रोष व्याप्त है जिसको लेकर हम सब पंचायत वासी आज यहां धरने के रूप में एकत्रित हुए हैं पंचायत के मध्य स्थित 1424 खसरा नंबर जिसकी हमने जेडीए से आवंटन की मांग की थी जेडीए उसको भू माफियाओं को देना चाहता है जबकि वह जगह ग्राम पंचायत सिरौली पंचायत भवन के लिए पटवार भवन के लिए सामुदायिक केंद्र के लिए आम नागरिक सुविधा के लिए सबसे उपयुक्त जगह है राजस्थान सरकार एक तरफ तो ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों को टुकड़े कर कर छोटी-छोटी पंचायतें बनाकर नागरिकों को सुविधा देने की बात करती है दूसरी तरफ उनके अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र की जनता से ज्यादा अपने फायदे एवं भू माफियाओं के हितों का ध्यान रखते हैं इसलिए राजस्थान सरकार से हम सभी पंचायत वासियों की मांग है कि हमें हमारी सुविधा के हिसाब से खसरा नंबर 1424 में जो हमारी पंचायत के मध्य में स्थित है उसमें से पंचायत भवन के लिए भूमि आवंटित करवाने की कृपा करें जिससे पंचायत को के हर नागरिक को लाभ मिल सके 1424 कचरे की मांग के लिए एवं 534 खसरा नंबर में आवंटित भूमि के विरोध के लिए आज हम सब पंचायत वासी यहां शांति रूप से हमारी मांग सरकार एवं जेडीए तक पहुंचाने के लिए धरने के रूप में उपस्थित हुए हैं जब तक हमें यह जब तक जयपुर विकास प्राधिकरण हमें हमारी सुविधा के हिसाब से खसरा नंबर 1424 में भूमि आवंटन नहीं करेगा हम ऐसे ही कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए शांति रूप से उक्त जगह पर धरने के पर बैठे रहेंगे – गणेश नारायण जांगिड़ पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत विधानी

sarpanch chanting slogans of JDA Commissioner Murdabad

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker