भू माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्यवाही : 6 पर मामला दर्ज तो बाकी 14 फरार पर अब इनाम 20000 ! मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के निर्देश पर इंदौर पुलिस का एंटी माफिया अभियान तेज
बाइट – आशुतोष बागरी , एसपी
इंदौर:- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा माफिया अभियान में प्रदेश की सबसे बड़ी कार्यवाही इंदौर पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा भू माफिया पर बड़ी कार्यवाही करते हुए इंदौर के खजराना और एमआईजी थाना क्षेत्र में रसूखदार भू माफियाओं पर 6 मामले हुए दर्ज किये गए थे |
और एक भूमाफिया पर रासुका की कार्यवाही की गई है वही एसपी ,आशुतोष बागरी, द्वारा एक एसआईटी टीम का गठन भी किया गया है जिसमे खजराना व एमआईजी के थाना प्रभारी व सायबर सेल से एक अधिकारी को टीम में शामिल किया गया है जिसमे बाकी 14 भूमाफियाओं पर 10 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था, जिसको बढ़ाकर आज एसपी आशुतोष बागरी द्वारा 20 ,20 हजार रुपए कर दिया गया है |
वही एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि फरार भूमाफियाओं पर पूर्व में 10-10 हजार का इनाम घोषित था, जिसको बढ़ा कर 20 – 20 हजार किया गया है वही फरार भूमाफियाओं को पकड़ने के लिए उनके घर पर लगातार दबिश दी जा रही है वही फरार भूमाफियाओं के घर पर पुलिस द्वारा देर रात भी नजर रखी जा रही है |
वही फरार भूमाफिया प्रतीक संघवी के घर भी पुलिस ने देर रात दबिश दी थी जिसमे प्रतीक संघवी का पासपोर्ट मिला जिसको पुलिस ने जप्त कर लिया और उसके परिवार से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई जिसमे भूमाफिया प्रतीक संघवी के परिवार वालो से जब मोबाइल के बारे में पुलिस ने पूछताछ की तो परिवार वालो का कहना था कि निगम की कचरा गाड़ी में मोबाइल फेंक दिया था वही एसपी आशुतोष बागरी का कहना है कि जितने भी इनामी फरार भूमाफियाओं है उनकी गिफ्तारी जल्द से जल्द कर ली जाएगी जिसमें पाकिस टीम लगी हुई है |