जयपुर
खुलेआम राहगीरों को शराब बेचने वाला गिरफ्तार, जयपुर के गोनेर रोड पर पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा
जयपुर की थाना रामनगरिया पुलिस ने हथकढ़ शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है।
सहायक पुलिस आयुक्त सांगानेर श्री नेमीचंद खारिया ने बताया की संबंधित थाना टीम को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गोनेर रोड रेलवे फाटक के पास खातीपुरा जगतपुरा में एक व्यक्ति अवैध हथकढ़ शराब आने जाने वाले राहगीरों को बेच रहा है जिस पर आरोपी गोपाल लाल मीणा को 50 लीटर हथकढ़ शराब के साथ गिरफ्तार किया है।