बढ़ते हुए अपराधों पर वरिष्ठ अधिकारी एक्शन मोड में, आईजी डीआईजी ने बुलाई समीक्षा बैठक, एसपी से लेकर टीआई तक से दो टूक बात
इंदौर – इंदौर शहर में अपराधिक मामलों की समीक्षा व आगमी दिनों में आने वाले त्योहारों को लेकर डीआईजी मनीष कपूरिया द्वारा सभी पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ डीआईजी कार्यलय पर बैठक आयोजित की गई है बैठक के दौरान अपराधिक मामलों के ग्राफ को कम करने को लेकर भी मैप तैयार किया गया है जिसमें चेकिंग अभियान से लेकर शहर में शांति व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई है।
इंदौर शहर में लगातार आपराधिक ग्राफ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है और इसी बढ़ते हुए अपराध ग्राफ को कम करने को लेकर पिछले दिनों सांसद शंकर लालवानी द्वारा आईजी हरिनारायण चारी मिश्रा से मेन मुलाकात कर शहर में अपराधिक मामला पर अंकुश लगाने के लिए नाराजगी जाहिर की गई थी इसी कड़ी में शहर के डीआईजी मनीष कपूरिया द्वारा डीआईजी कार्यालय पर पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों सहित थाना प्रभारियों के साथ देर रात तक बैठक आयोजित की गई बैठक के दौरान डीआईजी का कहना था कि आने वाले दिनों में कई बड़े त्यौहार शहर में आयोजित होने वाले हैं त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था से लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं तो वहीं अन्य सामाजिक संगठन व रक्षा समिति का शहर में किस तरह से सुरक्षा व्यवस्था में योगदा लिया जा सके इस पर भी चर्चा की गई है इसी के साथ शहर में अपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने को लेकर डीआईजी द्वारा सभी को उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि अपराधिक मामलों के निकाल के साथ ही अपराधियों पर निगरानी रखी जा सके |
मनीष कपूरिया डीआईजी इंदौर