जयपुर की गलता गेट थाना पुलिस को मुखबीर खास की इतला पर दो अलग अलग कार्यवाही की जहां पुलिस को कुल सात जुआरी खुलेआम जुआ खेलते मिले, पुलिस ने महेश चन्द शर्मा उर्फ पण्डित पुत्र श्री छुट्टन लाल जाति ब्राहम्ण उम्र 42 वर्ष निवासी म.न. 43 सीतारामपुरी आमेर रोड पुलिस थाना ब्रहम्पुरी जयपुर 2. अनिल टांक पुत्र कन्हैया लाल जाति दर्जी उम्र 47 वर्ष निवासी म.न. 54 सीतारामपुरी आमेर रोड पुलिस थाना ब्रहम्पुरी जयपुर 3. राहुल खण्डेलवाल पुत्र श्री छुट्टन लाल जाति बनिया उम्र 26 वर्ष निवासी म.न. बी- 40 सीतारामपुरी आमेर रोड पुलिस थाना ब्रहम्पुरी जयपुर 4. गुरुदेव सिंह पुत्र छिन्दर सिंह जाति सिखं उम्र 36 वर्ष निवासी म.न. 3पंजाबी कालोनी पुलिस थाना गलतागेट जयपुर 5.श्री मो. उबेश पुत्र दिलशाह उम्र 27 साल जाति मुसलमान निवासी मकान नम्बर 02 शारदा कालोनी जयसिंहंपुरा खोर पुलिस थाना ब्रहपुरी जिला जयपुर 6. श्री राकेश कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह उम्र 38 साल जाति जाट निवासी खण्डेलवाल कालोनी बासबदनपुरा पुलिस थाना गलता गेट जयपुर 7. कैलाश पुत्र रामगोपाल शर्मा उम्र 44 साल जाति ब्राह्मण निवासी म.न.26 गोलीमार सदन सीतारामपुरी पुलिस थाना ब्रहपुरी जयपुर को सार्वजनिक स्थानों पर ताश पत्ती पर रूपये दांव पर लगाकर जुआ खेलता हुआ पाया जाने पर जुआ रकम 40450/- रूपये व ताश पत्ती जप्त कर ली और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।
Related Articles
राजमाता विजयराजे सिंधिया की 101 भी जयंती पर भाजपा ने किया पलटवार : पूर्णिया बोले कांग्रेस का काला चिट्ठा लाएंगे सामने
October 12, 2020
जयपुर पुलिस ने पिछले 24 घंटे में काटे 5.60 लाख के चालान, अब तक करीब 37 लाख Covid चालान से वसूले, जयपुर के 12 कॉलोनी सबसे संक्रमित घोषित, पूरी तरह से आवाजाही पर बैन
May 3, 2021
जयपुर में हुई हाई प्रोफाइल कोविड समीक्षा बैठक : जिला प्रभारी सचिव सुधांश पंत ने वरिष्ठ अधिकारियों को आने वाले दिनों में बेहद सतर्कता बरतने के लिए दिए निर्देश साथ ही बच्चों के बढ़ते Covid संक्रमण के लिए तैयारी और पंचायत लेवल पर मॉनिटरिंग के लिए कहा, वाणिज्य कर आयुक्त, जयपुर कलेक्टर और जेडीए आयुक्त भी रहे मौजूद
May 24, 2021
केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने की जन सुनवाई।
July 14, 2019