जयपुर की गलता गेट थाना पुलिस को मुखबीर खास की इतला पर दो अलग अलग कार्यवाही की जहां पुलिस को कुल सात जुआरी खुलेआम जुआ खेलते मिले, पुलिस ने महेश चन्द शर्मा उर्फ पण्डित पुत्र श्री छुट्टन लाल जाति ब्राहम्ण उम्र 42 वर्ष निवासी म.न. 43 सीतारामपुरी आमेर रोड पुलिस थाना ब्रहम्पुरी जयपुर 2. अनिल टांक पुत्र कन्हैया लाल जाति दर्जी उम्र 47 वर्ष निवासी म.न. 54 सीतारामपुरी आमेर रोड पुलिस थाना ब्रहम्पुरी जयपुर 3. राहुल खण्डेलवाल पुत्र श्री छुट्टन लाल जाति बनिया उम्र 26 वर्ष निवासी म.न. बी- 40 सीतारामपुरी आमेर रोड पुलिस थाना ब्रहम्पुरी जयपुर 4. गुरुदेव सिंह पुत्र छिन्दर सिंह जाति सिखं उम्र 36 वर्ष निवासी म.न. 3पंजाबी कालोनी पुलिस थाना गलतागेट जयपुर 5.श्री मो. उबेश पुत्र दिलशाह उम्र 27 साल जाति मुसलमान निवासी मकान नम्बर 02 शारदा कालोनी जयसिंहंपुरा खोर पुलिस थाना ब्रहपुरी जिला जयपुर 6. श्री राकेश कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह उम्र 38 साल जाति जाट निवासी खण्डेलवाल कालोनी बासबदनपुरा पुलिस थाना गलता गेट जयपुर 7. कैलाश पुत्र रामगोपाल शर्मा उम्र 44 साल जाति ब्राह्मण निवासी म.न.26 गोलीमार सदन सीतारामपुरी पुलिस थाना ब्रहपुरी जयपुर को सार्वजनिक स्थानों पर ताश पत्ती पर रूपये दांव पर लगाकर जुआ खेलता हुआ पाया जाने पर जुआ रकम 40450/- रूपये व ताश पत्ती जप्त कर ली और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।
Related Articles
बीकानेर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने क्रिकेट के सटोरियों की हवा टाइट करने का ऐसा प्लान बनाया है जो सट्टा जगत में हलचल पैदा करेगा।
March 26, 2019
जयपुर में छेड़छाड़ के 50 हॉट स्पॉट्स : बड़ी चौपड़ मेट्रो स्टेशन पर निर्भया स्क्वाड के कार्यक्रम में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, महिलाओं को सुरक्षित रहने के बारे में सिखाए गए जरूरी गुर, मेट्रो स्टाफ को भी दी गई ट्रेनिंग
July 26, 2021
Check Also
Close