Madhya PradeshUncategorizedइंदौर
रेस्टोरेंट में खाना खाने गए बस इतनी देर में सात लाख़ की चोरी हो गई – इंदौर के खजराना में एल्यूमिनियम कारोबारी के घर बड़ी वारदात
इंदौर में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है |जहां अब चोरों ने एल्युमिनियम कारोबारी के घर को निशाना बनाते हुए, घर के अंदर से अलमारियों का ताला तोडकर 2 लाख नगदी लाखो के जेवरात अन्य सामान ले भागे पुलिस अब कर रही चोरों की तले इंदौर खजराना थाना क्षेत्र की साईं कृपा कॉलोनी में रहने वाले एलुमिनियम के कारोबारी पटानी बंधु के यहां उस समय चोरी की बड़ी घटना हुई, जब कारोबारी दंपत्ति घर से बाहर खाना खाने गए थे | जब दंपत्ति घर लौटे और ताले टूटे देखे तो चोरी की जानकारी लगी अलमारियों को देखा गया तो अलमारी में रखे दो लाख से अधिक नकदी सोने-चांदी के जेवरात अन्य दस्तावेज सामान चोर ले उड़े फिलहाल में खजराना पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी करने वाले बदमाशों की तलाश कर रही है
बाईट। महिला