फ़िर हेराफेरी – इंदौर की शिप्रा पुलिस ने देर रात पकड़ी 225 पेटी शराब, 10 पेटी शराब भी गायब और अभी तक तोड़ बट्टे की कोशिश जारी
इंदौर। इंदौर पुलिस में कुछ अफसर अभी तक भ्रष्टाचार की चाशनी चाटने से बाज नहीं आ रहे हैं, ऐसा ही मामला नजर आया इंदौर जिले की शिप्रा पुलिस थाना क्षेत्र में जहां कल देर रात अवैध शराब ले जा रहा एक पिक अप हाईवे पर खराब हो गया तभी गश्त पर निकली पुलिस की उस वाहन पर नजर पड़ी तो खराब वाहन से दूसरे वाहन में शराब की पेटियां भरते लोग पुलिस को देखकर वहां से भाग खड़े हुए, पुलिस ने 200 पेटी देसी शराब और 20 पेटी अंग्रेजी शराब वहां से प्राप्त की, आरोप है कि पुलिस अफसरों की मिलीभगत से अंग्रेजी शराब की करीब 10 पेटियां पुलिस अफसरों ने वहां से गायब कर दी, इतना ही नहीं तस्कर की पतासाजी करके कल देर रात से लेकर अभी तक थाने में तोड़ बट्टे की कोशिश की जा रही है और यही कारण है कि अभी तक मामले में कोई कमी नहीं हुई।
इंदौर पुलिस रेंज में शराब माफिया का पकड़े जाना मानों इंदौर पुलिस के लिए एक जैकपॉट के बराबर हो, जहां मोटी रकम के साथ साथ ही मुफ्त की शराब भी पीने को मिल जाती है, इस पूरे मामले में शिप्रा टीआई की भूमिका भी अभी तक संदिग्ध बनी हुई है, अब देखना यह है कि इस मामले पर भी वरिष्ठ अधिकारी कितनी सघन जांच करके दोषियों पर कार्रवाई करते हैं या फिर यह मामला भी विभाग की इज्जत बचाते बचाते दब जाएगा।
Shipra Police of Indore caught 225 boxes of liquor late at night