सराफा कारोबारी की हत्या मामले में शिप्रा थाने का पुलिस कर्मी भी शामिल, पूरे मामले में अभी तक 4 गिरफ्तार
बाईट- प्रशांत चौबे एएसपी
इंदौर:- के सर्राफा कारोबारी के बेटे की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार आरोपियों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है जिसने मृतक के साथ अन्य साथियों के साथ मिलकर मारपीट की थी, पुलिस कर्मी तो मौके से चला गया था, लेकिन उसकी भूमिका सामने आने पर पुलिस ने जांच में उसका होना भी घटना में पाया जिसके बाद पुलिस ने उसको भी आरोपी बनाया इस हत्या को मुख्य आरोपी ,कृष्णा, ने म्रतक से 5 लाख रुपए लेना थे, लेकिन म्रतक नहीं दे रहा था बस इस बात पर पार्टिय करने के दौरान विवाद हुआ और चारो आरोपियो ने म्रतक ,अरविंद, के साथ जमकर नशे में मारपीट की थी जिससे कि ,अरविंद, की मौत हो गई तो आरोपी उसको बीच रास्ते के जंगल मे ही फेक कर भाग निकले थे |
खुड़ैल थानां क्षेत्र के सनावदिया गाँव के समीप जंगल मे मिली इंदौर निवासी ,अरविंद सोनी, की हत्या का पुलिस ने दो दिन के बाद खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गीरफ्तार कर लिया है म्रतक अरविंद ओर आरोपी कृष्णा एक अच्छे दोस्त हुए करते थे दोस्ती में म्रतक ओर आरोपी के बीच लेनदेन भी होता था, लेकिन म्रतक ,अरविंद, ने 5 लाख का कर्जा अपने उप्पर कर लिया था जब आरोपी ,कृष्णा, पैसे लेने की बात करता था तो ना तो म्रतक कोई जवाब देता नाही उसके घर वाले बस जिस बात पर घटना से पहले म्रतक ,अरविंद, आरोपी ,कृष्णा, के साथ पार्टी करने खुड़ैल के जंगल तरफ गया था फिर पार्टी में सब नशे में थे जहाँ ,कृष्णा, ने ,अरविंद, से पैसे देने की बात पर विवाद किया और आखिरकार ,अरविंद, के साथ ,कृष्णा, उसके अन्य दो साथी और शिप्रा थाने का जवान ने जमकर म्रतक के साथ मारपीट कर उसको मौत के घाट उतार दिया था, खुड़ैल पुलिस सभी आरोपियों को अब कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी |