अवैध रेत खनन से परेशान वैध खनन ठेकेदार पहुंचे सी एम शिवराज की शरण में, प्रतिनिधि मंडल को सीएम ने किया अवैध खनन के विरूद्ध सख्त कार्यवाही से आश्वस्त, उमरिया और कटनी कलेक्टर एसपी को तुरंत एक्शन लेने के निर्देश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से रेत ठेकेदारों के प्रति निधि मण्डल ने मुलाकात की इस पर शिवराज सिंह ने निर्देश दिए और कहा कि वैध रेत ठेकेदारों का रेत खनन और परिवहन में कोई परेशानी न आए। अवैध रेत का खनन एवं परिवहन पर सख्ती से रोक लगाई जाए। शिवराज सिंह ने आश्वासन दिया है। की प्रदेश में वैध खनिज ठेकेदारों को खनिज और खनन परिवहन में कोई परेशानी नहीं आयेगी। कटनी ,और उमरिया जिले में कलेक्टर को निर्देश दिया है कि अवैध खनिज पर रोक लगाई जाएगी। वहीं शिवराज सिंह ने खनिज मंत्री विजेंद्र प्रताप सिंह से कहा है की वे वैध रेत खनन ठेकेदार के व्यवसायों के लिए जिलों के कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के साथ समन्वय करें ।
हर रात 7 बजे से सुबह 7 बजे तक रेत चोरी का खेल चल रहा है। वहीं नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा और कहा कि दिग्विजयसिंह प्रदेश में सबसे बड़े रेत माफिया है। वहीं शिवराज सिंह ने जिले के कलेक्टर को अवैध खनिज परिवहन एवं खनन पर रोकने के निर्देश दिए है।