भोपाल के आजाद मार्केट में स्थित सोया तेल मिल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग 7 से अधिक दमकल गाड़ियों ने ढाई घंटे बाद पाया आग पर काबू
भोपाल – भोपाल के आजाद मार्केट में स्थित सोया मिल तेल में आज सुबह करीब 8:30 बजे आग लग गई थी। बताया गया कि तेल की मात्रा अधिक होने के कारण आग अधिक भड़क गई थी। जिसे करीबन ढ़ाई घंटे के बाद काबू किया गया। 3 मंजिला इमारत में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया। तारों का जाल होने की वजह से आग फैल गई थी। इमारत में 40 से अधिक लोग फंसे हुए थे जिनको मौके पर फायर के 50 से अधिक कर्मचारियों द्वारा निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। वहीं, आसपास के करीब 100 से अधिक रहवासियों से घर दी खाली करवाएं गए। राहत की बात यह रही कि इसमें कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। मंगलवारा पुलिस ने बताया कि इंद्रपुरी निवासी रमेश कुमार चावला की तीन मंजिला शंकर सोया तेल मिल आजाद मार्केट में है। जिसमें नीचे मेल और ऊपर लोग रहते हैं। बताया गया कि मिल के बाहर लगे बिजली मीटर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। मौके पर शहर के तीन फायर स्टेशन से 7 से अधिक गाड़ियां भेजी गई तब जाकर आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने बताया कि इसमें करीब सवा करोड रुपए के नुकसान की आशंका जताई है साथ ही पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Short circuit fire in Soya oil mill located in Azad market of Bhopal