एस आई ने की कर दी टी आई के ख़िलाफ़ उसी थाने में एफआईआर – इंदौर के लसूड़िया थाने में एसआई ने एस एच ओ इंद्रमणि पटेल के खिलाफ लिखी रिपोर्ट
WhatsApp Video 2020-07-14 at 8.29.18 PM
अब तक पुलिस द्वारा आम जनता की ही एफ आई आर दर्ज की जाती थी । लेकिन इंदौर शहर के एक थाने का ऐसा मामला सामने आया है ।जहां थाने के सब इंस्पेक्टर नहीं अपने थानेदार के खिलाफ रोज नामचे में एफआईआर लिख डाली । दरअसल पूरा मामला लसूडिया थाने का है जहां पदस्थ एसआई ने टीआई इंद्रमणि पटेल के खिलाफ थाने के रोज नामचे में एफआइआर दर्ज कर दी । दरअसल थाने में पदस्थ एसआई ने ब्लड प्रेशर और शुगर की शिकायत के चलते इंदौर के एमजी रोड में अपना ट्रांसफर डीआईजी को कहकर करवाया था । डीआईजी ने इसके आदेश भी जारी कर दिए थे । लेकिन लसूडिया के टीआई इंद्रमणि पटेल ने यह कहकर रोक लिया था कि फिलहाल थाने में स्टाफ कम है थोड़े दिन बाद चले जाना । इस पर नाराज सब इंस्पेक्टर ने रोज नामचे में एफआईआर लिखी की मेरा तबादला डीआईजी साहब ने कर दिया है उसके बावजूद मुझे नियम के विरुद्ध यहां रोका जा रहा है । इस पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो सब इंस्पेक्टर को लाइन अटैच कर दिया गया है वहीं अधिकारियों का कहना है कि यह विभागीय मामला है फिलहाल इस प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है ।
बाईट – राजेश रघुवंशी- एडिशनल एसपी
SI did FIR against TI of same police station