इंदौर श्मशान में बैठकर एक घर में डकैती डालने की योजना बना रहे पांच बदमाशों को पुलिस ने हतियारो के साथ घेरा बंदी का पकड़ा हे जिसमे दो बदमाश मोके से पुलिस को चकमा देकर भाग निकले पकड़े गए सभी बदमाश आदतन अपराधी हे जो एक बड़ी घटना को अंजाम देने की फ़िराक में थे लेकिन पुलिस ने घटना को अंजाम देने से पहले ही पकड़ लिया
इंदौर की द्वारकापुरी पुलिस को सुचना मिली थी के अहीरखेड़ी के श्मशान घाट में कुछ युवक किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हे पुलिस ने तत्काल की एक टीम बनाकर मोके पर घेरा बंदी कर श्मशान से 5 बदमाशों को पकड़ा जबकि उनके दो साथी मोके से भाग निकले यह सभी बदमाश एक घर में डकैती डालने की योजना बना रहे थे जिनके पास हतियार भी थे पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हतियार जब्त किये हे पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही हे