लोटस इलेक्ट्रॉनिक शोरूम पर डकैती की योजना बनाते छह बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल चाकू समेत अन्य हथियार बरामद
इंदौर – इंदौर की एमआईजी थाना पुलिस ने डकैती की वारदात को अंजाम देने से पहले ही 6 आरोपीयो को पकड़ने में सफलता हासिल की है पकड़े गए आरोपी एमआईजी थाना क्षेत्र के लोटस शोरूम पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे पकड़े गए 6 आरोपी नशे के आदि है पुलिस ने जिन बदमाशों को गिरफ्तार किया है सभी थाना क्षेत्र के आदतन अपराधी है।
इंदौर की एमआईजी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रेस कॉम्प्लेक्स के पीछे कुछ लोग बैठ कर लोटस शोरूम पर डकैती डालने की योजना बना रहे है सूचना पर एमआईजी थाना प्रभारी ने तुरंत दो टीम गठित कर मुखविर द्वारा बताये स्थान पर रवाना हुए । जहा दीवार की पीछे खडे होकर 06 लोग घेरा वनाकर बीडी सिगरेट पीते हुए आपस मे लोट्स शोरूम पर डकेती डालने की योजना बना रहे थे पुलिस ने घेरा बंदी कर 6 बदमाशो को पकड़ने में सफलता हासिल की है और मौके से पकड़े गए बदमाशो से अवैध देसी पिस्टल चाकू सहित अन्य हथियार जब्त कर थाने लेकर पहुचे जहा पूछताछ करने पर आरोपीयो ने अपना नाम लक्की , रजत, वरुण , राहुल , धामु व शुभम होना बताया । थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि पकड़े गए 6 बदमाश थाना क्षेत्र के लिस्टेड बदमाश है और नशे के आदि है वही पकड़े गए 6 बदमाशो से पुलिस अन्य लूट व डकैती की घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है।
अजय वर्मा ,थाना प्रभारी