जयपुर
स्मैक की लत ने बना दिया चोर :जयपुर की मालपुरा गेट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किए चार वाहन चोर, दो मोटरसाइकिल भी बरामद
जयपुर – जयपुर की मालपुरा गेट थाना (Police thana Malpura Gate) पुलिस ने सुनसान क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चुराने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, एसीपी सांगानेर श्री नेमीचंद खारिया (ASP Nemichand Kharia) ने बताया की क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी को देखते हुए पुलिस टीम को चोरों का पता लगा उन्हें गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था जिसकी अनुपालना करते हुए पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जिसमें हेमंत सिंह, गोविंद धोबी, अजय सोनी और किशन मीणा गिरफ्तार किए गए हैं जिन से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है, बदमाश स्मैक पीने के आदी हैं और इसी के चलते यह वारदात को अंजाम देते थे।
Smack addiction made thief