600 alprazolam tablet के साथ तस्कर गिरफ्तार, इंदौर की खजराना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा आरोपी
बाईट- दिनेश वर्मा, खजराना थाना प्रभारी
इन्दौर के खजराना थाना क्षेत्र में पुलिस व क्राइम ब्रान्च ने सयुक्त कार्यवाही करते हुए, एक युवक के पास से 6 सो अल्फा जोलाम की नशीली दवा बरामद की है| फिलहाल पकड़ाये युवक से पुलिस पूछताछ में जुटी है | इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र मैं मुखबिर की सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच व थाने के बल ने टीम गठित कर घेराबंदी करते हुए , विजय नगर के रहने वाले लखन ठाकुर नामक युवक को गिरफ्तार किया है | जिसके पास से कुल 600 नग अल्फा जोलम की गोलियां बरामद की गई है | बताया जा रहे कि युवक किसी महेश नामक युवक को नशीली गोलियां देने आया था, जो डिलिवरी देने से पहले ही पुलिस के हथे चढ़ गया, फिलहाल पकड़ाये युवक से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है | तो वही इसे पहले भी इस प्रकार की नशीली दवाईओ का जखीरा थाना क्षेत्र की पुलिस दुवारा पकड़ा गया है |