तेंदुए की खाल और नाखून समेत तस्कर पकड़े, लाखों की कीमत, खुड़ैल पुलिस की कार्यवाही
इन्दौर – इंदौर क्राइम ब्रांच ने तेंदुए की खाल तस्करी करने वाले एक शिकारी समेत पांच तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तेंदुए की खाल नाखून हड्डियां बंदूक , दो पहिया वाहन पुलिस ने बरामद किए है तेंदुए की खाल व नाखून की अमतराष्ट्रीय कीमत 70 लाख रुपये बताई जा रही है।फिलहाल सभी अरोपियो से पुलिस पुछाताछ कर रही है।
दरसअल इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी की खुड़ैल थाना क्षेत्र में कुछ लोग तेंदुआ की खाल व नाखुनो को बेचने की फिराक मे घूम रहे है। सूचना पर खुड़ैल पुलिस ओर क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्यवाही करते हुवे पांच व्यक्तियों को घेरबांदी कर गिरफ्तार किया वही पकड़े गए आरोपीयो से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो आरोपीयो ने अपना नाम चंपालाल , शाहरूख खान , अहमद रजा , यासीन अली व सलीम होना बताया। वही आरोपियों की तलाशी लेने पर पांचो आरोपियो से तेंदुआ की खाल, 08 नाखून हड्डियां बंदूक मिली जिसके संबंध मे सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी शिकारी चंपालाल कन्नौजे के द्वारा बताया की स्वंय के गांव पठारीपाला मे बंदुक से तेंदुए का शिकार किया व खाल व नाखून निकालकर अपने अन्य चार साथी तस्करो को लाखो रूपये मे बेचने के लिये दिये एवं आरोपी शिकारी चंपालाल जिला देवास मे हिरन के शिकार मे पहले भी अपने अन्य साथीयों के साथ जेल जा चुका है । पुलिस ने पांचो आरोपीयों से तेंदुआ की खाल, 08 नाखून, बन्दुक, एक दो पहिया वाहन जप्त कर थाना खुडैल मे वन्य जीव(संरक्षण) अधिनियम 1972 धाराओ मे अपराध पंजीबद्ध किया गया। वही तेंदुए की खाल व नाखून की कीमत 70 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुनीत गहलोत , एएसपी