पंजाब से मध्य प्रदेश में तस्करी कर रहे तस्कर मध्य प्रदेश के नारकोटिक्स पुलिस की गिरफ्त में, नीमच में 10 क्विंटल से अधिक के डोडा चूरा के साथ पकड़े गए
पंजाब के तस्कर नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच की गिरफ्त में
(10.15 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त)
मध्यप्रदेश नारकोटिक्स प्रकोष्ठ प्रमुख ‘’श्री डॉ.एस.डब्ल्यू. नकवी’’ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स मुख्यालय भोपाल के निर्देशन तथा ‘’श्री जी.जी.पाण्डे’’ पुलिस महानिरीक्षक नारकोटिक्स विंग इन्दौर एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोहरसिंह मण्डलोई के मार्गदर्शन एवं श्रीमती राजेश्वरी महोबिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच के नेतृत्व में नारकोटिक्स शाखा की नीमच ईकाई व्दारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया । जिसमें अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा को जप्त करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
दिनांक 03.08.20 को नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच उनि. मोहम्मद रउफ खान एवं उनकी टीम व्दारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम बोरखेड़ीपानड़ी के पास आम रोड़ थाना नीमच सिटी जिला नीमच पर ट्रक क्रमांक पीबी 11 सीटी 7213 से कुल 10 क्विंटल 15 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त कर आरोपी 1. गुरजीत सिंग पिता बलवीर सिंग उम्र 37 वर्ष निवासी संतोकपुरा थाना एलनाबाद जिला हिसार (हरियाणा) 2. मदनलाल पिता गणेशराम मेघवाल उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम मामेरा थाना एलनाबाद जिला हिसार (हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया । प्रकरण की विवेचना जारी है ।
उपरोक्त कार्यवाही में नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच के सउनि. मो. रउफ खान, प्रआर. के.के. सिंह परिहार, प्रआर. जावेद खान, आर. नंदकिशोर वर्मा, निरंजनसिंह चन्द्रावत, विरेन्द्र सिंह, लाखनसिंह, विकास आर्य, राहुल जैन, दीपक पटेल, धर्मेन्द्र यादव, रविन्द्र सिंह, इरफान खान का योगदान महत्वपूर्ण एवं सराहनीय रहा। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय नारकोटिक्स विंग पुलिस मुख्यालय भोपाल व्दारा पूरी टीम को पुरस्कृत करने हेतु बताया ।
Smugglers smuggling from Punjab to Madhya Pradesh arrested by Narcotics Police of Madhya Pradesh