ड्रग्स मामले में अभी तक 9 आरोपी गिरफ्तार, लगातार हो रही आंटी और अन्य आरोपियों से पूछताछ, जिम ट्रेनर लगाते थे बॉडी बिल्डिंग के नाम पर ड्रग्स की लत
बाईट-राजेश रघुवंशी एएसपी
इंदौर:- विजय नगर पुलिस ने ड्रग्स के इस धंधे में आंटी नाम से पहचाने जाने वाली महिला आरोपी प्रीति उर्फ़ आंटी उर्फ़ काजल से पुलिस रिमांड पर लेने के बाद एसआईटी टीम के अधिकारी लगातार महिला से पूछताछ कर रहे हे | अब तक पुलिस ने ड्रग्स सप्लाय करने वालो में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया हे | जिसमे जिम के ट्रेनर भी शामिल हे ड्रग्स की दुनिया के आंटी से पुलिस टेक्निकल तोर पर भी पूछताछ कर रही हे तो वही उसकी संपत्ति से लेकर बैंक खातों की जानकारी को पुलिस जुटाने में लगी हे | पुलिस ने जिन जिम ट्रेनरों को गिरफ्तार किया था, उनसे पूछताछ में यह बात सामने आई हे की हर जिम में आने वाले पर यह आरोपी निगरानी कर अगर कोई दुबला होता था यह अच्छी मसल बनाने का लालच देकर अपनी जाल में फसा लेते थे तो अगर कोई मोटा होता था तो उसको दुबला होने का लालच देते थे, वही शहर की दो जीमो के नाम पुलिस के सामने आए हे तो पुलिस के साथ साथ एसटीएफ की टीम भी आरोपियों से पूछताछ करने में लगी हे |