सरकारी नौकरी पाने के चक्कर में बेटे ने पिता की हत्या करने की कोशिश
उदयपुर जिले सुखेर क्षेत्र में एक बेटे ने सरकारी नौकरी पाने के चक्कर में पिता की हत्या करने कि कोशिश की । जिसमें वह नाकामयाब रहा। बेटे ने पिता की हत्या के लिए बार बार सावधान इंडिया के एपिसोड देखे । उस देखकर ही साजिश बनाई जिसमें नाकाम रहा। यह साजिश बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर बनाई। उन्हें जब पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ की तो बताया कि आरोपी अंकित व उसके दोस्त निखिल दोनों ने योजना बनाई थी उन्होंने बताया कि जब अंकित के पिता राकेश स्कूल से वापस आ रहे थे तभी अंकित का दोस्त निखिल रास्ते पर पुहुचा जहां से अंकित के पिता गुजर रहे थे। उन्होंने डिवाइडर पर गाड़ी धीमी की तभी निखिल ने उनके सिर पर पत्थर मारा जिससे वह घायल हो कर सड़क पर गिर गए। हेलमेट पहनने की वजह से बच गए इस लिए निखिल ने दोबारा पत्थर मारा लेकिन पीछे से और गाड़ी आने की वजह से निखिल दर कर वहां से भाग गया और अंकित को बता दिया कि काम नहीं हुआ। आरोपी चाहते थे कि पिता की मौत के बाद पिता की नौकरी अंकित को मिल जाती और मिलने वाले पैसों से एक रेस्टोरेंट खोलते।लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही। पिता सुखेर इलाके के बेदला पुलिया पर घायल अवस्था में पुलिस को मिले । पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है और अभी भी पूछताछ जारी है।
Son tried to kill his father in order to get a government job