फीनिक्स टाउनशिप फ्रॉड मामले में एसपी का सख्त रुख : किशनगंज एसएचओ को तुरंत कार्यवाही करने के आदेश, अखबार में जाहिर सूचना भी छपवाई की प्लॉट के नाम पर जिससे भी धोखाधड़ी हुई हो वो इंदौर एसपी से आकर मिलें
बाईट- महेश चंद्र जैन एसपी वेस्ट
इंदौर:- में लगातार जमीनी जालसाज ओं के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायतें पीड़ितों द्वारा अधिकारियों को की जा रही हैं | जहां किशनगंज थाना क्षेत्र के भगोरा में फिनिक्स इंफ्रा लिमिटेड के कर्ताधर्ता द्वारा या टाउनशिप काटकर पीड़ितों से ₹5 लाख ले लिए गए थे और उनको प्लॉट नहीं दिया गया अब इसकी शिकायत पीड़ित लेकर एसपी महेश चंद जैन के पास पहुंचे थे एसपी ने किशनगंज थाना प्रभारी को पीड़ितों की शिकायत पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं वहीं एसपी महेश चंद जैन ने एक जाहिर सूचना भी जारी की है जिसमें एसपी ने कहा कि जो भी पीड़ित फिनिक्स इंफ्रा द्वारा ठगी का शिकार हुआ है वह एसपी के पास 8 मार्च तक कार्यालय में शिकायत आवेदन दे सकता है किशनगंज पुलिस टाउनशिप के कर्ताधर्ता के खिलाफ धोखाधड़ी की कार्रवाई कर रही है |
किशनगंज थाना क्षेत्र के भगोरा में फिनिक्स इंफ्रा लिमिटेड टाउनशिप कुछ लोगों द्वारा काटी गई थी जिसमें इंदौर शहर के अलावा अन्य जिलों के लोगों ने भी यहां टाउनशिप में प्लॉट लिए थे जिसके लिए पीड़ितों ने कॉलोनी के कर्ताधर्ता ओं को ₹5 लाख दे दिए थे, लेकिन उनको प्लॉट नहीं दिए गए काफी परेशान होने के बाद पीड़ित एसपी महेश ,चंद जैन, के पास पहुंचे थे एसपी ने इस इंफ्रा लिमिटेड के कर्ताधर्ता ओं के खिलाफ थाना प्रभारी को धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध करने के निर्देश दिए है |