ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की प्रेस ब्रीफिंग पर उनके साथ दिखा व्यपाम का कथित आरोपी विनोद भंडारी, मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस ने किसानों को धोखा दिया था, हम माफ करेंगे किसानों का कर्जा
इंदौर- इंदौर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आज इंदौर अरविंदो हॉस्पिटल दौरा करने पहुचे उनके साथ में मौजूद पूर्व नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ओर साथ मे जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी रहे ओर अरविंदो हॉस्पिटल के मालिक और व्यापमं का कथित आरोपी विनोद भंडारी भी साथ मे मौजूद थे वही दौरा करने के बाद मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सभी प्रशानिक अधिकारीयो के बैठक ली बैठक में मौजूद निगम कमिश्नर, कलेक्टर ,आई जी डीआईजी भी शामिल हुए उसके बाद मंत्री ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए ये मुख्य बिंदु कहे :-
प्रदेश कि सरकार ने शासन प्रशासन ने कैसा काम किया।
जहां जहाँ भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वहां हम नियंत्रण करते चले जा रहे हैं।
दिल्ली के अंदर उतनी व्यवस्था नही है जितनी प्रदेश में है।
बम्बई में भी उतनी व्यवस्था नही है ।
यह के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी ने प्रतिदिन बैठके ली
इंदौर की रिकवरीरेट 74 % हो गई ।
जांच रिपोर्टर 24 घण्टे के अंदर आ जाना चाहिए।
हमारे पास प्रदेश 2हज़ार 500 कुल पेशेंट्स है
हमारे पास पीपीई किट, वेंटिलेटर, आइ सी यू के बेड पर्याप्त मात्रा में है।
वहीं दूसरी ओर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा
पेट्रोल और डीज़ल की कीमत बढ़ाई तो उन्होने खर्च किया आइफा पे।
मुख्यमंत्री थे जिन्होंने चिंता की आइफा की एक मुख्यमंत्री शिवराज जी जो किसानों की और गरीबों की चिंता करते हैं ।
जीतू पटवारी के ट्वीट को लेकर बोले नारी का सम्मान है , यहां नारी पर इस तरह की टिपण्णी निंदनीय माना जाता है।
कांग्रेस ने धोखा दिया उन्होंने कहा किसानों के दो लाख रुपये माफ कर देंगे ।
किसी एक भी नौजवान को बेरोज़गारी भत्ता दिया ।
state health minister narottam mishra’s indore press conference
बाइट – ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान