Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
इंदौर

सैनिटाइजेशन के बाद अब भाप बूथ : इंदौर के खजराना थाना में लगा अनोखा बूथ, एक कूकर से कनेक्ट किए पांच पीवीसी नोजल, पूरा थाना ले रहा स्टीम ताकि Covid से रहें दूर

इंदौर – इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है तो वहीं पुलिसकर्मी कोरोना कर्फ्यू में ड्यूटी पर तैनात है तथा पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमण से भयभीत हैं और अपने स्वास्थ्य का बेहतर तरीके से ख्याल भी रख रहे हैं इसी कड़ी में इंदौर के खजराना थाना प्रभारी ने अपने पुलिसकर्मियों के लिए जुगाड़ के भाप की सुविधा की हुई है यहां पर पुरानी तकनीक का प्रयोग करते हुए पुलिस कर्मियों को भाप दिलवाई जा रही है।

कोरोना कर्फ्यू का पुलिस के द्वारा काफी सख्ती से पालन करवाया जा रहा है इसी कड़ी में पुलिसकर्मी अपने स्वास्थ का भी ख्याल रख रहे हैं अथवा पुलिसकर्मी अपने स्वास्थ्य के प्रति विभिन्न तरह के जतन भी करते हुए विभिन्न थानों पर नजर आ रहे हैं इसी कड़ी में यदि खजराना थाने की बात करें तो यहां पर थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के द्वारा जुगाड़ के भाप सिस्टम की व्यवस्था की गई है यहां पर एक पुरानी तकनीक के माध्यम से पुलिस कर्मियों के लिए भाप की व्यवस्था थाना प्रभारी ने की है जहां पर पुलिसकर्मी आराम से भाप ले सकते हैं वही कोरोना के वायरस से बचने के लिए भाप एक ऐसा मात्र उपाय है जिसका नियमित उपयोग करने से कोरोना से बचा जा सकता है उसी को देखते हुए थाना प्रभारी ने अपने पुलिसकर्मियों के लिए भाप की व्यवस्था करवाई है।खजराना थाना प्रभारी ने अपने पुलिसकर्मियों को भाप दिलवाने के लिए देसी जुगाड़ का प्रयोग किया है बता दे थाना प्रभारी ने अपना थाने में एक कुकर के माध्यम से पाइप लाइन डलवाई और उस पाइप लाइन के माध्यम से तकरीबन चार नल लगवाए गए हैं नलों को कुकर से जोड़ दिया गया है कुकर को गर्म करने पर जो भाप निकलती है वह एक साथ चार नलों में पहुंचती है और उन नलों के सामने खड़े होने वाले व्यक्ति को भाप का अचूक लाभ मिलता है ।वहीं पुलिस कर्मियों के लिए जो भाप यहां पर बनाई जा रही है वह भाप बेसिक नुस्खे के द्वारा तैयार की जा रही है बता दे अजवाइन और अदरक की भाग यहां पर तैयार कर पुलिसकर्मी ले रहे हैं कोरोना संक्रमण के लिए अजवाइन और अदरक की भाप रामबाण सिद्ध हो रही है वही यहां पर भी पुलिसकर्मियों को अजवाइन और अदरक की भाप दिलवाई जा रही है।

बाईट -दिनेश वर्मा , थाना प्रभारी , थाना खजराना, इंदौर

steam booth after sanitization in khajrana police station

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker