इंदौर के एयरोड्रम क्षेत्र में चोरों का अतांक, अगरबत्ती फैक्ट्री के साथ हनुमान मंदिर को भी नहीं छोड़ा, दान पेटी चोरी
इंदौर में लॉक डाउन खुलने के बाद लगातार चोरी की घटना सामने आ रही है ऐसी ही घटना इंदौर के छोटा बांगड़दा क्षेत्र में बदमशों ने देर रात घटना को अंजाम दिया जहां चोरों ने मंदिर के साथ एक अगर बत्ती बनाने की फैक्ट्री को निशाना बनाया ।
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बांगड़दा में मंदिर को निशाना बनाया साथ ही हनुमान मंदिर के सामने बने घर में संचालित हो रही अगर बत्ती की फैक्ट्री को भी निशाना बनाया चोरों ने मंदिर की दीवार को तोड़कर वहा रखी दान पेटी उठा ले गए वहीं अगर बत्ती कारखाने से भी रुपयों से भरी पेटी उठा ले गए बदमशों ने चोरी की घटना को इतने शातिर पने से अंजाम दिया कि कारखाने में लगे सीसीटीवी को तोड़कर डीवीआर भी अपने साथ ले गए वहीं कारखाने में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर पानी की टंकी में डाल गए फिलाहल रहवासियों ने एरोड्रम थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई है वहीं पुलिस इस मामले में आगे की जांच जुट गई ।
Stole of thieves in aerodrum area
बाइट अनूप यादव रहवासी