प्रशासन की सख्ती। अलवर जिले में होने वाली शादी समारोह के मैरिज गार्डन, होटल, रेस्सतां में सीसीटीवी कैमरा, 100 से अधिक लोग मिलने पर आयोजनकर्ता पर 25,000 का जुर्माना
करोना महामारी के चलते अलवर जिले में होने वाली शादी समारोह में प्रशासन की निगाहें बनी रहेगी। इसके लिए जिला कलेक्टर आनंदी ने सभी होटल, मैरिज गार्डन और रेस्टोरेंट संचालकों को सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। ताकि प्रशासन किसी भी समारोह की रिकॉर्डिंग देख सके और 100 से अधिक लोग पाए जाने पर आयोजन कर्ता के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। सरकार की गाइडलाइन के अनुकूल किसी भी शादी समारोह में 100 से अधिक लोग मिलने पर आयोजनकर्ता पर 25,000 का जुर्माना लगाया जाएगा | साथ ही शादी समारोह की जांच के लिए जिला प्रशासन ने चार टीमें बनाई है जो लगातार शादी समारोह पर नजर रखेंगे। इनमें उपखंड अधिकारी और तहसीलदार सहित विभिन्न अधिकारियों को शामिल किया गया है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में व्यवस्था बनाने के लिए सभी पटवारियों को ट्रेनिंग देते हुए जरूरी निर्देश दिए गए हैं।