बर्ड फ्लू की पुष्टि से इंदौर में हड़कंप : इंदौर की गलियों में घूमी स्वास्थ्य विभाग की टीम, बोले अगर लक्षण हो तो तुरंत जांच करवाएं
इंदौर:- के डेली कॉलेज में मृतक हुए कौए में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद अब स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर आ गया है, और डेली कॉलेज के आसपास के इलाकों में लोगों को सर्दी खांसी जुकाम होने पर तत्काल इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देने और जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं । इसके लिए बाकायदा आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने प्रभावित इलाके में जाकर लोगों को समझाइश दी है । स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का कहना है कि वैसे तो अभी तक इस वायरस के पक्षियों से इंसानों में पहुंचने का कोई मामला सामने नहीं आया है | लेकिन एहतियात के तौर पर स्वास्थ विभाग यह कदम उठा रहा है । गौरतलब है कि 29 दिसंबर को इंदौर के डेली कॉलेज में आधा सैकड़ा से अधिक कौये की मौत हुई थी, जिसमें से दो कोये के शवों की जांच करने पर उन्हें बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद पशु चिकित्सा विभाग और चिड़ियाघर प्रबंधन पर आ गया है, उसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर है ।
बाइट-डॉ अमित मालाकार,स्वास्थ्य विभाग