तीन करोड़ का यूरेनियम बेचने की फिराक में घूम रहे संदिग्ध इंदौर एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार, जब यूरेनियम का भेद खुला तब सब रह गए दंग
बाईट – एम एस सयैद , डीएसपी ,एसटीएफ
बाईट – सोनू कुर्मी , डीएसपी , एसटीएफ
इंदौर:- एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यूरेनियम बेचने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है |
चारों आरोपी उत्तर प्रदेश के हैं जो बारिक पदार्थ को यूरेनियम के नाम पर 3 करोड रुपए की बेचने की फिराक में घूम रहे थे ।
दरअसल इंदौर एसटीएफ को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ युवक उत्तर प्रदेश के यहां आकर रुके हुए हैं जो नकली यूरेनियम करोड़ों रुपए के दाम पर बेचने की फिराक में घूम रहे हैं जिस पर एसटीएफ द्वारा टीम गठित कर एसटीएफ के आरक्षक को ग्राहक बनाकर इन आरोपियों के पास भेजा गया |
वही मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर पहले आरोपियों से डील की गई वही जब आरोपी एक बोतल में भरा हुआ बारीक नकली यूरेनियम लेकर आया तब आरक्षक द्वारा इशारा करने पर टीम ने घेराबंदी कर इन चारों आरोपियों को धर दबोचा ।
एसटीएफ पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी सभी कानपुर के रहने वाले हैं वही इंदौर में बारीक पदार्थ को यूरेनियम बताकर कर बेचने की रात में घूम रहे थे मुखबिर की सूचना पर हुई इस कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर नकली बारीक पदार्थ जिसे यूरेनियम बता रहे थे |
वह बरामद किया है वहीं इस पदार्थ की कीमत यह 3 करोड रुपए बता रहे हैं फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस को भी इस बात की सूचना दे दी गई है, वहीं पूरे मामले में एसटीएफ ने जो पदार्थ पकड़ा है उसकी जांच करवाने की बात कही जा रही है कि आखिर वह क्या समान है जिसे आरोपियों के द्वारा यूरेनियम पदार्थ बताकर बाजार में बेचा जा रहा था और उसका मोटा दाम वसूला जा रहा था ।