Madhya PradeshNational Newsइंदौर
इंदौर में नए 14 कोरोना मामले, शहर कुल 89 पर पहुंचा, सांवेर रोड, सुखलिया व गुमास्ता नगर के भी मरीज़ लेकिन घबराइए मत , इंदौर के कोरोना मरीज़ ने ठीक होकर बोला – सिर्फ सतर्क रहिए, मैं बिल्कुल ठीक हो गया हूं

Video Player
00:00
00:00
इंदौर। आज 14 नए मामलों के साथ शहर में कुल 89 कोरोना मरीज़ हैं।
आज के मामलों में 19 साल का लड़का और 21 साल की लड़की भी है, इसी बीच इंदौर के शब्बीर हुसैन रंगवाला, जो आठ दिन पहले कोरोना पॉज़िटिव थे वे अब यह पूरी तरह ठीक हो गये हैं। इनका कहना है कि अब मैं पूरी तरह ठीक हो गया हूँ और अस्पताल में काफी अच्छा इलाज और देखभाल हुई है, आप कोरोना से डरे नहीं केवल सावधानी रखें और लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करें ।