Madhya Pradeshइंदौर
कांग्रेस अब ओछी राजनीति पर उतर आई है – मंत्री तुलसी सिलावट, भारती न्यूज़ के चीफ़ एडिटर डॉ सौरभ माथुर से हुई बातचीत में लगाया आरोप, कल निपानिया स्थित टाउनशिप के कार्यक्रम में अचानक एक युवती ने प्रकट होकर लगाए थे मंत्री पर आरोप

Video Player
00:00
00:00
इंदौर। हाल ही निपानिया स्थित एक टाउनशिप के कार्यक्रम में अचानक एक युवती प्रकट हुई अथवा उसने कार्यक्रम में आए हुए मंत्री तुलसी सिलावट पर अचानक ही सवालों की बौछार कर दी जिसमें उसने तुलसी सिलावट के कांग्रेस से भाजपा पर आने पर सवाल किया हालांकि इससे पहले मंत्री तुलसी सिलावट कोई जवाब देते युवती वहां से अंतर्ध्यान हो गई।
इस मामले पर कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने भारतीय न्यूज़ के चीफ एडिटर डॉक्टर सौरभ माथुर से फोन पर बात करते हुए कहा की यह पूरा घटनाक्रम एक षड्यंत्र है अथवा कांग्रेस की एक ओछी राजनीति का हिस्सा है जब के भारतीय जनता पार्टी सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है।
Tulsi Silawat said Congress has now come to the lower level of politics